Ashwin is the 7th lunar month in Hindu calendar. In Hindu Calendar, there are two methods to mark the lunar month. In one, lunar month is marked from Purnima to Purnima (known as Purnimanta calendar) and in other lunar month is marked from Amavasya to Amavasya (known as Amanta calendar).
आश्विन मास का प्रारंभ पितृपक्ष से होता है। कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से अमावस तक की अवधि पितरों को समर्पित रहती है। आश्विन अमावस्या को पितृ अमावस्या या महालया नाम से भी जाना जाता है। इस माह इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाता है। शारदीय नवरात्र भी इस माह आरंभ होते हैं।